ताज़ा खबर

shivpal-yadav-410x269jpg-600x450

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा ने जारी की 9 प्रवक्ताओं की पहली लिस्ट, 2019 चुनाव की तैयारियां तेज़

shivpal-yadav-410x269jpg-600x450

जीएच कादिर

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सार्वजनिक मंच से अब पीछे न हटने की बात कह कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे । बुधवार को शिवपाल सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए नौ प्रवक्ताओं व मीडिया पैनलिस्ट के नाम की घोषणा कर दी गई है। जो मीडिया के मंच पर नवगठित समाजवादी सेकुलर मोर्चा का पक्ष रखेंगे।
समीचीन हो कि मंगलवार को हुए श्रीकृष्ण वाहिनी सम्मेलन में शिवपाल ने मोर्चा का जिला, मंडल व राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की बात कही थी। इसके पहले भी वो प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुके हैं।

ये हैं समाजवादी सेकुलर मोर्चा मीडिया पैनलिस्ट/प्रवक्ता के सदस्य-
शारदा प्रताप शुक्ला
सैयद शादाब फातिमा
दीपक मिश्र
नवाब अली अकबर
सुधीर सिंह
दिलीप यादव
अभिषेक सिंह ‘आशू’
मोहम्मद फरहत रईस खान
अरविंद यादव

अब देखना दिलचस्प होगा कि टीवी पर यह प्रवक्ता पार्टी का किस तरह का स्टैंड जनता के सामने रखते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india