उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
रघुपति राघव राजा राम की धुनों के बीच कांग्रेसियों ने निकाली रैली, काज़ी सुहैल ने किया सभा को संबोधित
September 30, 2018 3:26 pm
प्रभाव इण्डिया न्यूज़
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे गांधी जयंती सप्ताह के तहत तहसील मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सचिव काजी सुहेल अहमद एवं डुमरियागंज ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अगुवाई मे प्रभात फेरी निकाली और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रिय धुन रघुपति राघव राजा राम का गान कर नगर पंचायत वासियों को गांधी जी का सत्य , प्रेम और अहिंसा का संदेश दिया।
कांग्रेसीयों ने मंदिर चौराहे पर पहुंचा । वहां पर उपस्थित कांग्रेस जनों और जनता को संबोधित करते हुए काजी सुहेल अहमद और ब्लाक अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि हम लोग गांधी जी के अनुयाई हैं आज जरुरत इस बात की है कि गांधी जी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाया जाये।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राघवेन्द्र शुक्ल और महासचिव अनवारुल हक ने कहा कि हमारा देश गांधी जी की विचारधारा को अपना कर ही आगे बढ सकता है । इस अवसर पर अब्दुल मन्नान शाही , राघवेन्द्र शुक्ल , रियाज मनिहार , ओसामा अहसान , आसिफ रिज़्वी , मुकेश चौबे , अर्जुन कन्नोजिया , हृदय राम गौतम , पंडित उदय राज , नरसिंह मिश्रा , सचिन पाण्डेय , अरशद हबीब , हसीब अहमद , रामरुप मौर्या , राम बिलास गौतम , रानू रिज़्वी , सनी रिज़्वी , गणेश प्रसाद चौरसिया , शम्स रहमान , क़ाज़ी काशिफ , काजी अली नासिर , मंगरु निषाद , तुफैल अहमद , शारिक , जावेद अहमद आदि मौजूद थे ।