सपा नेता स्व० दिनेश सिंह की याद में हुआ वृक्षारोपण, एक्स स्पीकर माताप्रसाद पाण्डेय की अगुवाई में लगे पौधे, रगड़गंज में जुटे सपाई
September 30, 2018 3:47 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । इटवा तहसील के रगडगंज चौराहें पर पूर्व मंत्री स्व0दिनेश सिंह की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमे 1000 वृक्ष लगाने के क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में सपा के जिला उपाध्यक्ष व शोहरतगढ़ बीरेंदर तिवारी, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती इंद्रासना त्रिपाठी भी उपस्थित रही ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजक क्रोनी हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष डॉ0 अफ़रोज़ खान ने कहां कि क्लीन देश, ग्रीन भारत का सपना पूरा तभी होगा जब हम सभी लोग आपने आस-पास को स्वच्छ रखेंगे तथा बेकार पड़ी हुई व बची हुई जमीन पर वृक्षारोपण करेंगे। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम लोगो को आपने आस पड़ोस स्वच्छ रखने तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेगा।
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव खुर्शीद अहमद खान, पाठक शान , राहिब रिज़वी ,जिला पंचायत सदस्य रज्जन पाण्डेय , प्रधान अब्दुल हमीद, देवेन्द्र प्रताप सिंह , अबुल कलाम आजाद , अबू बकर, तौहीद खान, प्रधान माया रमा आग्रहरी, डॉ0 सुलेमान, राजन दुबे, जमील अहमद, प्रमोद कुमार, जमाल खान सहित कई लोग उपस्थित थे ।