ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_181004_155831464-600x450

पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी संदीप को बहेरिया के प्रधान दिलीप पाण्डेय ने किया सम्मानित

 

PhotoPictureResizer_181004_155831464-600x450

प्रभाव इण्डिया

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर ।
पीपुल्स इण्टर कालेज में बीते 1 अक्टूबर दिन रविवार को कृषि विभाग द्वारा किसानो को जागरूक किए जाने को लेकर फसल अवशेष न जलाने संबन्धी विषय’ पर आयोजित तहसील स्तरीय पेन्टिग प्रतियोगीता मे बहेरिया निवासी संजीत कुमार शर्मा पुत्र अषोक शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 10 हजार का विेजेता बनकर अपने परिवार सहित गांव व तहसील का नाम रोशन किया है।
बैदौलागढ़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में अध्यनरत कक्षा 10 का छात्र संजीत कुूमार पीआईसी में आयोजित हुए चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 12 कालेज के छात्रो के साथ शामिल हुआ था। जिसमें अपनी हुनर के बदौलत संजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डीएम, सीडीओ, डीआईओएस व जिला कृषि अधिकारी का हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र मिलते ही संजीत खुषी से झूम उठा। वहीं संजीत बुधवार को सुबह अपने बाबा मेहीराम शर्मा के साथ ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे के घर पहुंचा और प्रमाण पत्र को गांव के प्रति समर्पित किया।जिस पर प्रधान ने उसे नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही वादा किया है कि जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक किसी भी इस तरह की प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए जहां भी सहयोग की जरूरत होगी वें हमेशा तत्पर रहेंगे।ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय ने कहा कि इस बालक सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हुई है।
इस दौरान सीताराम पाण्डेय, शिवानंद पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, रिपुसूदन, जोखई गौतम, रामानंद वर्मा, संतोष पाण्डेय, प्रदीप, भोला गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, बालकराम, चिनमुन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india