उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
मनोनयन : हल्लौर निवासी एसके मेंहदी बने समाजवादी अधिवक्ता सभा के महासचिव, बधाई
October 19, 2018 1:44 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज / सिद्धार्थनगर । समाजवादी अधिवक्ता सभा की कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है । अधिवक्ता सभा की जिलाध्यक्ष शिवांगी भारत ने हल्लौर निवासी एसके मेंहदी रिज़्वी को महासचिव मनोनीत किया है । उनके मनोनयन पर सपा नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।
बधाई देने वालों में एक्स स्पीकर माता प्रसाद पांडेय, चिनकू यादव, अफसर रिज़्वी,अजय यादव, अनिल गौतम, घिसियावन यादव,,ओम प्रकाश एडवोकेट,जमाल अहमद पुत्तन,पप्पू मलिक,अनिता ,अमिकेष श्रीवास्तव,,अतीकुरहमान,,आदि शामिल रहे ।