ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_181028_184233751-600x450

डुमरियागंज बसपा लोकसभा प्रभारी आफताब आलम का धुंआधार जनसंपर्क, कहा केंद्र सरकार के दिन लद चुके : प्रभाव इण्डिया

 

PhotoPictureResizer_181028_184233751-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर। जब सत्ताधारी लोग नाकारे हो जाते है तो जनता आपने वोट रूपी हथियार से उस पर अंकुश लगाती है। इस बार केन्द्र की भाजपा सरकार ने नकारेपन की सीमा तोड़ दी है , इसलिए जनता को आने वाले दिनों में मौजूदा सबक सिखाने को तैयार रहना होगा। लोकतंत्र में झूठ की कोई जगह नहीं होती है, जनता झूठ को समझ चुकी है, केंद्र सरकार के दिन अब लद चुके हैं ।

यह बातें बसपा नेता व डुमरियागंज के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी/प्रत्याशी आफताब आलम ने कहीं। वह डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँव में जनसम्पर्क के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा । बसपा नेता के साथ डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी सैयदा खातून भी साथ साथ चल रही थीं ।
नुक्कड़ सभाओं में आफताब आलम ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार की नीति रीति से पूरा देश की जनता परेशान है पुलिस कमजोरों, पर अत्याचार कर रही है , यहां तक कि बेगुनाहों का एनकाउंटर तक कर दे रही है । दलितों, मुसलमानों और पिछडों पर जुल्म सत्ता के संरक्षण में बढ़ हैं। सरकार तानाशाही की ओर बढ़ रही है।

बसपा नेता आफताब आलम ने कहा कि योगी राज में कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया गया। किसानों के पढ़े लिखे बच्चों को नौकरियां देने के बजाये पकौड़ा बेचने की राय देकर उनकी उम्मीदों का मजाक उड़ाया गया । यह जनविरोधी और संवेदनहीन सरकार है। यह आम जनता के लिए धीमा जहर बन कर काम कर रही है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दिया कि अगर आपने आगामी चुनाव में भाजपा को नहीं हराया तो स्थितियों से निपटना ग़रीबो, पिछड़ो, कमज़ोरों, अल्पसंख्यकों के लिए बड़ी भयावह हो जायेंगी ।

इन सभाओं कार्यक्रम में बसपा नेता पट्टूराम आजाद, दिनेश चन्द्र गौतम, सुहेल फारूकी, इरफ़ान मिर्ज़ा, मिश्रीलाल गौतम, विजय कुमार, रामकिशोर, इन्द्रजीत, रंजीत गौतम, बच्चाराम बौद्ध, विजयपाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india