उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज बसपा प्रभारी लाव-लश्कर के साथ पहुंचे मुम्बई, अपने लिए सिद्धार्थनगर वासियों से मांगेंगे समर्थन । प्रभाव इण्डिया
October 31, 2018 12:17 pm
जीएच कादिर की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर/मुंबई ।
वह सिद्धार्थनगर वासियों से मिलकर अपने लिए समर्थन की अपील करेंगे । उनके साथ अन्य बसपा नेता और कार्यकर्ता भी हैं जो उनके लिए लोगों से मिलने की रणनीति पर काम कर रहे हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरियागंज बसपा के लोकसभा प्रभारी आफ़ताब आलम बुधवार को मुंबई पहुँच गए । वहाँ सिद्धार्थनगर वासियों से वह रूबरू होंगे । खबरें हैं कि बसपा नेता के समर्थक पहले से ही उनकी जमीन तैयार करने के लिए मुम्बई में माहौल तैयार किये हुए हैं । बताया जाता है कि श्री आफ़ताब मुम्बई के अलावा नासिक, पुणे, कल्याण, सूरत, अहमदाबाद भी जाकर सिद्धार्थनगर के मुम्बई वासियों से अपने लिए समर्थन के लिए जनसभा करेंगे । विदित हो कि सिद्धार्थनगर के लोग भले है हज़ारो किलोमीटर की दूरी पर हों लेकिन ज़िले की सियासत पर पैनी नज़र रखते हैं और धन.-बल के साथ नेताओं के साथ खड़े भी रहते हैं । यही कारण है कि कोई भी पार्टी का नेता मुम्बई में रह रहे सिद्धार्थनगर वासियो को इग्नोर नहीं कर पाता है, क्योंकि यह लोग ज़िले की सियासत को प्रभावित करने की कूवत भी रखते हैं । इसी कड़ी में बसपा नेता आफ़ताब आलम का वहाँ जाना उनकी राजनीति के लिए भी ज़रूरी था । अब वह वहाँ पहुंचकर लोगों से मिलना शुरू भी कर दिए हैं ।
अपडेट खबरों के लिए पढ़ते रहिये प्रभाव इण्डिया