उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
बसपा कंडीडेट आफ़ताब आलम ने मुम्बई पहुँचते ही शुरू किया जनसम्पर्क, जारी किया पूरा कार्यक्रम । प्रभाव इण्डिया
October 31, 2018 2:52 pm
जीएच कादिर की रिपोर्ट
बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम के मुम्बई दौरे की तैयारियां पूरी, सियासी गलियारों में मची हलचल
कुर्ला/मुम्बई । लोकसभा डुमरियागंज से बसपा के घोषित उम्मीदवार आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भइय्या का देश की मायानगरी मुम्बई में 31 अक्तूबर से जनसंपर्क अभियान शुरू हो रहा। जिसको लेकर मुम्बई में रहने वाले इनके समर्थकों में काफी उत्साह दिख है। कार्यक्रम की रूपरेखा पहले तैयार कर ली गई।
बसपा प्रत्याशी 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक मुम्बई और थाणे के कई इलाकों में डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र की जनता से मुलाक़ात करेंगे और उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यकर्मों में शामिल होंगे। इनके साथ इटवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरशद ख़ुर्शीद भी होंगे। अपने जनपद के दोनो दिग्गज नेताओं को सुनने के लिए लोग बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी में डुमरियागंज के बसपा नेता तैय्यब अली, अहमद सुहेल लखनऊ, युवा नेता शम्स तबरेज़, इरफान सोहेल धनखरपुर, अबरार चौधरी आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार है ।
31 अक्तूबर समय सायं 5:30
आगमन एवं स्वागत, सांताक्रुज एयरपोर्ट,
समय दोपहर 12:00 से 2:00 बजे
कार्यक्रम स्थल: रे-रोड, दारुखाना, ब्रिटानिया कम्पनी, हैदरी होटल के पीछे।
1 नवम्बर समय 3:00 बजे से 5:00 बजे तक
कार्यक्रम स्थल: नसीबुल्लाह कंपाउंड, कुर्ला।
1 नवम्बर समय 7:00 बजे से 9:00 बजे तक
कार्यक्रम स्थल: वसई
2 नवम्बर समय शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक
कार्यक्रम स्थल: खेरानी रोड
2 नवम्बर समय शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक
कार्यक्रम स्थल: सिल्वर वेडिंग हॉल, सुख सागर होटल के सामने, मुम्ब्रा ज़िला – थाना