ताज़ा खबर

IMG_20181108_182200-600x450

आज़म खान और वसीम रिज़्वी पर शिया धर्म गुरु कल्बे जव्वाद ने लगाए गम्भीर आरोप, निष्पक्ष जाँच की माँग : प्रभाव इण्डिया

IMG_20181108_182200-600x450

प्रभाव इण्डिया न्यूज़

सिद्धार्थनगर । शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद साहब नकवी हल्लौर में अन्जुमन गुलदस्ता ए मातम के सालाना अशरे की मजलिस को खिताब करने लखनऊ से आए हुए थे जहां पर उन्होंने मजलिस को खिताब किया उसके बाद नावेद रिज़वी के आवास पर एक प्रेस वार्ता करते हुए मौलाना ने जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर ही अरबों की हेरा फेरी और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी के ऊपर तीखा हमला किया। वक्फ सम्पत्तियो की हेरा फेरी हो रही है इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।

मंगलवार रात हल्लौर में अंजुमन गुलदस्ता मातम की मजलिस पढ़ने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मौलाना ने कहा कि शहरों का नाम बदलने में गरीबों का भला नहीं होने वाला है उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई भूखा हो और वह आपको खाना मांग रहा हो तो आप उसको कहेंगे कि आपका नाम बदल दिया गया है। इससे उसका क्या फायदा होगा। हुकूमत को चाहिए कि शहरों का नाम बदलने के बजाय बेरोजगारी रोजगार गरीबों को दो वक्त की रोटी आम जनता हितों की ठोस कदम उठाएं जिससे इसका लाभ आम लोगों को मिल सके।वसीम रिज़वी की कड़ी आलोचना करते हुए मौलाना ने कहा कि वह कहते है भगवान राम सपने में आकर मन्दिर मन्दिर बनवाने की विनती कर रहे है ऐसे बयान पर मुल्क के महंत व बहुसंख्यक समुदाय के लोगो को आकर आवाज़ उठानी चाहिए। प्रेस कांफ्रेंस में बिहार के मौलाना शबीब काज़िम साहब भी मौजूद थे। इनोहने बिहार में हो रही वक्फ में लूट के खिलाफ आवाज़ उठाई थी।

इस मौके पर अन्जुमन के सदर फ़साहत हुसैन व सिक्रेट्री काज़िम रज़ा के साथ साथ साबिक सिक्रेट्री डॉ नायाब हैदर नफ़ासत रिज़वी खमसे अतहर तौफीक रज़ा अलमदार हुसैन नायाब हैदर और अन्जुमन के कन्वीनर नावेद रिज़वी, शराफत हुसैन इंतज़ार हुसैन बबलू शारुख होमी रिज़वी महफूज़ अली शाहनवाज़ हुसैन अफसर हल्लोरी अज्जु मार्शल की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india