लखनऊ में सम्मानित हुए समीर शेख, समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला पुरस्कार : प्रभाव इण्डिया
November 28, 2018 5:29 am
जीएच कादिर प्रभाव इण्डिया के लिए
लखनऊ । विख्यात सोशल ऐक्टिविस्ट एवं ड्रीम्ज ग्रुप के सीएमडी समीर शेख को अवार्ड कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया और उत्तर प्रदेश अवार्ड सोसाइटी के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है ।
लखनऊ में आयोजित एक रंगा रंग समारोह में श्री समीर शेख को यह पुरस्कार सांसद डॉक्टर अशोक बाजपेयी और कैबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी के हाथों मिला । श्री समीर शेख को यह पुरस्कार समाज सेवा को देखते हुए दिया गया है । उन्होंने लखनऊ का नाम अपने सराहनीय कार्यो से देश-प्रदेश में ऊंचा किया है । इस अवसर पर नगर प्रमुख संयुक्ता भाटिया ने भी श्री समीर शेख की जमकर तारीफ करते हुए पुरस्कार का हकदार बताया । श्री समीर को मिले सम्मान से उनके शुभचिंतको में हर्ष व्याप्त है । मित्रों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह ऐसे ही समाजसेवा करते रहेंगे ।