ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_181202_171817081-600x450

सिद्धार्थनगर : भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री बने पवन यादव , बधाई : प्रभाव इण्डिया

 

PhotoPictureResizer_181202_171817081-600x450

सिद्धार्थनगर । भाजपा पिछड़ा ज़िला प्रकोष्ठ के पद पर जिलाध्यक्ष दया राम लोधी ने पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है , जिसमें डुमरियागंज के तेज तर्रार युवा नेता पवन यादव को ज़िला मंत्री के पद पर मनोनीत किया है । इस मनोनयन पर भाजपाईयों में हर्ष व्याप्त है । अपने मनोनयन पर पवन यादव ने कहा कि वो पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ भाजपा की नीतियों और योजनाओं को घर घर पहुंचाएंगे । श्री पवन यादव ने कहा कि एक बार फिर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनवाने के लिए वह जी जान से जुट गए हैं, उनका लक्ष्य है कि उन्हें जो ज़िम्मेदारी दी गई है उसका वह अक्षरशः पालन करते हुए जिला अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे । इनके मनोनयन पर भाजपा के लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india