उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
समाजसेवा : डुमरियागंज के मैनहवा गाँव में इस्माईल और नुरुल्लाह ने बाँटे गरीबों में कम्बल, कहा इससे मिलता है आत्मिक संतोष
January 5, 2019 10:18 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के मैनहवा गाँव मे समाजसेवी इस्माईल रहमानी और नुरुल्लाह चौधरी की अगुवाई में दर्जनों गरीबों, असहाय लोगों को कम्बल बांटा गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
कम्बल वितरण करते हुए समाजसेवी नुरुल्लाह चौधरी ने कहा कि ग़रीबो की मदद करना पुण्य कार्य है । वहीं सोशल वर्कर इस्माइल रहमानी ने कहा कि ठण्ड के इस महीने में यदि ग़रीबो को कम्बल के रूप में मदद कर देना उन्हें आत्मिक सन्तोष प्रदान करता है ।

हर सामर्थ्यवान व्यक्ति को ज़रूरत मंद गरीबों की मदद करना चाहिए । इस मौके पर क्षेत्र के 80 लोगों को निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया । कम्बल पाते ही ग़रीबो के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी ।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में शफीक चौधरी, अफसर चौधरी, अबरार चौधरी, मनोज बीडीसी, गोपाल अग्रहरि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।