ताज़ा खबर

IMG_20190109_203949-600x450

नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को मिली ऊनी जैकेट, एसडीएम डुमरियागंज के हाथों पाकर खिले चेहरे

IMG_20190109_203949-600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । नगर पंचायत के सफ़ाई कर्मियों को एसडीएम डुमरियागंज ने बुधवार को ठण्ड से बचाव के लिए जैकेट का वितरण किया, नगरपंचायत के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि मसूद अहमद एवं ईओ शिवकुमार मौजूद रहे ।
इस अवसर पर एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि ठण्ड के मौसम में नगरपंचायत की तरफ से सफ़ाई कर्मियो को जैकेट दिया जाना स्वागत योग्य है । सफ़ाई कर्मियो को भी मनोयोग से स्वच्छता के काम जुट जाना चाहिए । वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मसूद अहमद ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बेहद सजग हैं, ठण्ड के मौसम में ऊनी जैकेट दी गयी है ताकि उन्हें कोई तकलीफ न हो । कार्यक्रम में हसन ताक़ीब, उदयभान, नौशाद अहमद, कमाल अहमद, मोहम्मद हैदर, अब्दुल हमीद, नसीम अहमद आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india