उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : प्रियंका गाँधी की एंट्री से कांग्रेसियों ने मनाई जमकर खुशी, कहा यूपी में 2019 और 2022 भी मेरा । प्रभाव इण्डिया
January 23, 2019 2:58 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । काँग्रेस पार्टी द्वारा प्रियंका गाँधी को महासचिव और पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाये जाने पर कांग्रेसियों ने जमकर मनाया । यह खबर जैसे ही आयी कि प्रियंका गाँधी को महासचिव के साथ साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके का भी प्रभार दे दिया गया है, कांग्रेसियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा । बाँसी में काँग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष वासिफ फारूकी के नेतृत्व में खुशी का इज़हार किया गया, राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी के समर्थन में नारे लगाए गए । इस मौके पर वासिफ फारूकी ने कहा कि प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काँग्रेस बेहद मजबूत होगी । उन्होंने कहा कि अब 2019 भी हमारा और 2022 भी हमारा है । जश्न मनाने वालों में ठाकुर प्रसाद तिवारी, क़ाज़ी सुहेल अहमद, बख्तियार उस्मानी, आसिफ रिज़्वी, फैज़ान अहमद आदि शामिल रहे ।