उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज लोकसभा प्रभारी आफ़ताब आलम का धुंआधार जनसम्पर्क, इटवा क्षेत्र में जुटी हर वर्ग की भारी भीड़ । प्रभाव इण्डिया
January 24, 2019 4:18 pm
प्रभाव इन्डिया
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज बसपा लोकसभा प्रभारी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुड्डू भैया का क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क एवं सभाओं का सिलसिला जारी है , उनकी सभाओं में अल्पसंख्यकों के अतिरिक्त पिछड़े और दलित समुदायों की भारी संख्या उमड़ रही है । जिसे देखकर वह काफी गदगद हो रहे हैं, इस भीड़ को देखकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश भर गया है । इसी कड़ी में बुधवार को युवा बसपा नेता आफ़ताब आलम इटवा विधान सभा के दर्जनों गाँव का दौरा किया , उनके साथ इटवा बसपा प्रभारी अरशद खुर्शीद भी रहे ।
अपने जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं में आफ़ताब आलम भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं , वह कहते हैं कि भाजपा ने वादाखिलाफी किया है, देश की जनता से झूठ बोला है, बेरोजगारों, किसानों की अनदेखी की है, पिछड़ों , दलितों और अल्पसंख्यकों का नुकसान पहुंचाया है । अब यह सरकार जाने वाली है । भारी भीड़ को देखकर आफ़ताब आलम और उनके सहयोगियों में अतिरिक्त ऊर्जा प्रवाहित हो रही है ।