सपा नेता रामकुमार उर्फ़ चिन्कू यादव को मोबाईल पर मिली जान से मारने की धमकी, थाने में दी तहरीर
January 27, 2019 4:23 pm
प्रभाव इण्डिया
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । सपा नेता रामकुमार उर्फ़ चिन्कू यादव ने डुमरियागंज थाने में तहरीर दिया है जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें रविवार को मोबाइल पर जान से धमकी दी गई है । धमकाने वाले उन्हें कहा कि है वह उन्हें जान से मार देगा ।इसी आशय की तहरीर देकर उन्होंने अपने जान की सुरक्षा की मांग किया है ।