अभी-अभी : डुमरियागंज के बेवाँ चौराहे पर अचानक पेड़ गिरा, एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत : प्रभाव इण्डिया
February 12, 2019 11:46 am
जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज थाना के बेवाँ चौराहे पर अचानक पेड़ गिर जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । यह घटना अभी मंगलवार शाम 5 बजे की है , मृतक मडहला गाँव का बताया जाता है ।
मृतक का नाम रघुनाथ है जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है । लोगों की भीड़ मौके पर जुटी है, वन विभाग की लापरवाही की हो रही है चर्चा ।