उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
मनोनयन : शकील शाह बने सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , बधाइयों का तांता । प्रभाव इंडिया
February 18, 2019 6:08 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । समाजवादी पार्टी ने ज़िले के तेज़तर्रार युवा नेता शकील शाह को युवजन सभा का राष्ट्रीय सदस्य मनोनीत किया गया है । इस मनोनयन का एक लेटर युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने जारी करते हुए श्री शाह से पार्टी हितों में उल्लेखनीय कार्य करने की अपेक्षा की है । इस मनोनयन पर ज़िले के बढ़नी निवासी शकील शाह ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुचायेंगे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करूँगा । उनके मनोनयन पर अजय चौधरी ज़िला अध्यक्ष सपा, घिसियावन यादव, खुर्शीद खान, साहिल राईनी, अबूबकर खान, अतीकुर्रहमान राईनी, रघुनंदन पाण्डेय आदि ने बधाई दी है ।