डुमरियागंज के बहेरिया गाँव में शुद्ध पेयजल हेतु टंकी निर्माण शुरू, ग्रामीणों में हर्ष
March 9, 2019 4:52 am
प्रभाव इण्डिया
डुमरियागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत बहेरिया के ग्रामीणों को अब बहुत जल्द ही पीने का शुद्ध पानी टोटी के जरिए मिलने लगेगी। ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आधारशिला रखी।
विश्व बैंक, भारत सरकार एवँ उत्तर प्रदेश सरकार सहायतित नीर निर्मल परियोजना के तहत डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के 12 गांव में पानी की टंकी बनाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मुहैया कराई जानी है, जिसमें बहेरिया ग्राम पंचायत भी शामिल है करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण का शिलान्यास एक समारोह के साथ किया गया।
भूमि पूजन के बाद आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने कहा कि विश्व बैंक, भारत सरकार एवँ उत्तर प्रदेश सरकार सहायतित नीर निर्मल परियोजना मे 1% अंशदान ग्रामीणों को देना होता है । उन्होंने बताया कि गांव के लगभग छः सौ लोगों को इसके लाभ के लिए चिन्हित भी किया गया है।
जनजागरण संस्था बस्ती के अध्यक्ष ओंकार नाथ उपाध्याय ने ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल से लाभ व गंदे तथा दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियो से अवगत कराया। बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 225 जबकि अन्य लोगो को लिए 450 ₹ अंशदान के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान पंडित संदीप शास्त्री, कमला पति पांडेय,बजरंगी पांडे, वीरेंद्र दुबे,लौटन दूबे, राम प्रसाद,शिवानंद पाण्डेय,मिथलेश पाण्डेय,बजरंगी दूबे,राम अचल यादव, जगन्नाथ पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, दीनानाथ,अमरनाथ पाण्डेय, ललाऊ पाण्डेय, रामानंद वर्मा, अजय गुप्ता, प्रदीप, मुनि गुप्ता, राहुल, सुरेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।