ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_190408_071243917-600x450

औसनपुर पब्लिक मोंटेसरी स्कूल में समारोह पूर्वक आयोजित हुआ अंक पत्र वितरण कार्यक्रम : प्रभाव इंडिया

PhotoPictureResizer_190408_071243917-600x450

असगर जमील रिज़्वी
डुमरियागंज । नगर पंचायत क्षेत्र के औसानपुर स्थित पब्लिक मांटेसरी हाई स्कूल में अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का कार्यक्रम आयोजित हुआ, इस अवसर पर छात्रों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक भी शामिल हुए ।

रविवार को आयोजित वार्षिक रंगारंग कार्यक्रम में अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों के अंक पत्र वितरण के साथ साथ छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस दौरान स्कूल में प्राइमरी और जूनियर में अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।

इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक डॉ अफजल हुसैन उर्फ मुन्ना ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक व अध्यापको द्वारा पूरे सत्र में किए गए बेहतर प्रयासों का नतीजा है कि बडी संख्या में बच्चे अच्छे नम्बर से उत्तीर्ण हुए हैं । विद्यार्थियों के भविष्य से ही देश का भविष्य बनता है । अंत में श्री अफजल ने कहा कि आजकल शिक्षा जगत औद्योगीकरण में बदल चुका है जिससे शिक्षा का स्तर मात्र देखने में अच्छा होता है वास्तविकता में पूरी तरीके से खोखला होता है इसके लिए जरूरी है अभिभावकों में जागरूकता होनी चाहिए जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके । इस दौरान प्राइमरी के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आयुष तिवारी व जूनियर में प्रथम स्थान पाने वाली महक फिरोज को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल प्रबंधक ने एक एक वाटर कूलर पुरस्कार के रूप में दिया । कार्यक्रम में बच्चों, अध्यापकों द्वारा गीत, भाषण, गजल आदि पेश किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल्लाह निजामी रहे । इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल नेहाल अहमद , हुसैन अश्वनी पांडे जे पी श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव,अखिलेश डीसी श्रीवास्तव, प्रवेज़, असगर जमील प्रभाव इंडिया के संपादक जीएच क़ादिर, अफजान फारूकी, आरिफ उस्मानी, रुहैल अहमद, मोहम्मद इस्लाम आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india