उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
आचार्य प्रमोद कृष्णम के चुनाव प्रचार में जायेंगे मुम्बई के सोशल एक्टिविस्ट रऊफ चौधरी | प्रभाव इंडिया
April 17, 2019 4:31 pm
जीएच कादिर प्रभाव इंडिया के लिए
सिद्धार्थनगर/लखनऊ । ज़िले के निवासी और मुंबई में रहने वाले सोशल एक्टिवस्ट रऊफ चौधरी काँग्रेस प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम का प्रचार – प्रसार करने लखनऊ जायेंगे ।
प्रभाव इण्डिया से विशेष बातचीत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रऊफ चौधरी ने कहा कि वह श्री प्रमोद कृष्णम के विचारों से बेहद प्रभावित हैं, ऐसे समझदार और शिक्षित व्यक्ति को राजनीति में आना चाहिए । काँग्रेस ने उन्हें टिकट देकर अच्छा काम किया है । वह अपने कई साथियों के साथ लखनऊ में प्रचार करने के लिए जाएंगे ।
श्री चौधरी ने आगे कहा कि आचार्य जी गंगा जमुनी तहजीब के पैरोकार हैं । वह एक मिलनसार और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी हैं । उनका आभामंडल बेहद चुम्बकीय है ।लखनऊ की जनता को चाहिए कि प्रमोद कृष्णम जी को संसद में चुनकर भेजे क्योंकि वह इसके योग्य हैं ।