उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज लोकसभा : गठबंधन कंडीडेट आफ़ताब आलम ने किया नामांकन, इसके पूर्व जनसभा भी हुई , 12 मई को होनी है वोटिंग
April 18, 2019 1:37 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया । इस अवसर पर उनके समर्थकों भारी भीड़ इकट्ठा थी । कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के समय सपा-बसपा-आरएलडी प्रत्याशी आफ़ताब आलम के साथ अरशद खुर्शीद,दिनेश चंद्र गौतम,शमीम अहमद, अबरार अहमद मौजूद रहे जबकि बैरिकेटिंग तक छोड़ने जाने वालों में उग्रसेन सिंह, चिन्कू यादव, लालजी यादव ,आलोक तिवारी सहित कई बड़े गठबंधन के नेता मौजूद रहे । इसके पूर्व एक जनसभा का भी आयोजन हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।