काँग्रेस ने डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्याय और संतकबीरनगर से भालचंद्र यादव को दिया टिकट | प्रभाव इंडिया
April 22, 2019 11:14 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए लोकसभा प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है।इस लिस्ट में तीन प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है । इन तीन सीटों में इलाहाबाद, डुमरियागंज और संत कबीरनगर शामिल हैं । कांग्रेस ने इलाहाबाद से योगेश शुक्ला को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है ।वहीं, डुमरियागंज से डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय और संत कबीरनगर से भालचंद यादव को टिकद दिया है ।