उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
गठबंधन कंडीडेट आफ़ताब आलम का कपिलवस्तु में निकला रोड शो, उमड़ी भारी भीड़
April 30, 2019 3:24 pm
प्रभाव इण्डिया
सिद्धर्थनगर । बसपा नेता व गठबंधन के उम्मीदवार आफताब बालाम का कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी पश्चिमी भाग में
निकला रोड शो काफी प्रभावशाली रहा। रोड शो के बीच बीच में हुए जनसंवाद से आफताब आलम आज सदर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाने में कामयाब रहे।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक विजय पासवान के साथ प्रत्याशी आफताब आलम के रोड शो का कारवां मंगलवार को जिला मुख्यालय के भीमापार क्षेत्र से आगे बढ़ा। वहां से कोड़राग्रांट, खडतखड़िया, ूधुबेपियां होते हुए बर्डपुरब्लाक और वहां से होते हुए बर्डपुर मोहनाजोत खैनपुर, धनगढ़वा से ककरहवा, सडवा. चौराहा से लौटते हुए मोहाना चौराहा, रमवापुर करीमपुर होते हुए पुरानी नौगढ़ में आकर समाप्त हुआ।
रोड शो के दौरान विभिन्न चौराहों पर रुक कर प्रत्याशी आफताब आलम ने जनता से संवाद भी किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि क्षेत्र के सांसद ने क्षेत्र को झूठ और धोखे के सिवा कुछ नहीं दिया है। इनके नेता और प्रधानमंत्री मोदी जी भी देश की समस्या से सदा मुंह चुराते रहे रहे और वोट के लिए हर गैर राजनीतिक हथकंडा अपनाते रहे। जनता ने इनके असली रूप को पहचान लिया है और अब सरकार बदलने का फैसला कर लिया है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवानदास, बसपा जिला अध्यक्ष दिनेश चंद गौतम, पूर्व अध्यक्ष पट्टू राम आजाद, धनश्याम गौतम, शिवांगी, राजाराम लोधी, चन्द्रिका प्रसाद गौतम, चुन्नीलाल, श्याम चरन गौतम, जहूर खान, संतराम वरुण, असदुल्लाह, नन्द लाल कवि, अमरेश पाल यादव, चन्द्र मणि यादव, प्रेम मिलन शुक्ला, हनुमान गुप्ता, राम शंकर मौर्या, जोखन चौधरी, विश्राम चौधरी, अकरम, वजहूल कमर, कलाम सिद्दीकी, रामेश्वर सहानी, राधेश्याम पाल, नन्हे पांडेय, घनश्याम जायसवाल, राम चन्दर यादव, रवि प्रकाश, धर्मपाल चौरसिया, रत्न सागर, धर्मराज आदि शामिल रहे।