ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_190503_071315517-600x450

सिद्धार्थनगर में बसपा सुप्रीमो मायावती आज, आफ़ताब के समर्थन में करेंगी जनसभा, गठबंधन नेताओं ने रैली की सफलता के लिये झोंकी ताकत | प्रभाव इंडिया

PhotoPictureResizer_190503_071315517-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । बसपा सुप्रीमो मायावती आज ज़िले में आ रही हैं । वह अपने और गठबंधन कंडीडेट आफ़ताब आलम उर्फ गुडू भैया के समर्थन में दिन में 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगी ।
जनसभा को सफल बनाने के लिए बसपा के साथ साथ सपा और आरएलडी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । ज़िला मुख्यालय पर जेल रोड के सामने होने वाली इस जनसभा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है । एक भव्य पंडाल भी बनाया गया है जिसमे मायावती का उद्बोधन होगा । तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए गठबंधन प्रत्याशी आफ़ताब आलम ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । इस जनसभा में सपा-बसपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रहेगी । यह जनसभा ऐतिहासिक रहेगी । उन्होंने कहा कि इस रैली में सपा बसपा के वर्करों, किसानों ,मज़दूरों, बेरोजगारों, पीड़ितों,नौजवानों, छात्रों की बड़ी संख्या में मौजूगी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india