ताज़ा खबर

IMG_20190506_223939_0-600x450

मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं, बिना डर और दबाव के जमकर करें मतदान : अफरोज़ मलिक,सोशल एक्टिवस्ट

 

IMG_20190506_223939_0-600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर ।आने वाली 12 मई को लोकसभा सीट के लिए ज़िले में मतदान होना है । हम सभी को शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए । मतदान मेरा अधिकार ही नहीं कर्तब्य भी है। ज़िम्मेदार और जागरुक लोगों को चाहिए कि वह खुद वोट दें और दूसरों को प्रेरित भी करें , ताकि एक अच्छे प्रत्याशी का चयन हो और मजबूत सरकार बन सके ।उक्त बातें जय हो फाउन्डेशन के अध्यक्ष अफरोज मलिक ने कही । वह सोमवार को एक गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।

एनजीओ जयहो फाउन्डेशन की तरफ से आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस मीट में श्री अफ़रोज़ मलिक ने कहा कि चुनाव में जाति बिरादरी से उठ कर ईमानदार प्रत्याशी को वोट करें। यह एक ऐसा अधिकार है कि राजा व रंक सब समान है । सबके वोट की समान महत्ता है । सबको मतदान करना चाहिये ताकि स्वच्छ छवि का कंडीडेट चुन सकें व मज़बूत सरकार की स्थापना हो । उन्होंने कहा कि हर नागरिक का वोट देने का अधिकार है । किसी के दबाव में आकर वोट न करे। ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना चाहिए जो जनता के हितों व विकास कार्यो को प्राथमिकता दे। ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने के लिए दूसरों से भी अपील करें। इस अवसर पर मौजूद समजसेवी रमेश लाल श्रीवास्तव ने भी पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाएं हैं। शत.प्रतिशत मतदान करें । महिलाओं का उसमें संपूर्ण योगदान मजबूत लोकतंत्र के लिए है। पत्रकार वार्ता के दौरान अब्दुल वहीद ,परवेज आलम , अबूबक्र मलिक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india