ताज़ा खबर

IMG_20190507_085154_0-600x450

कठेला में सीएम योगी ने की जनसभा, जगदम्बिका पाल को जिताने की किया अपील | प्रभाव इंडिया

 

IMG_20190507_085154_0-600x450

जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर ।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है । किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है , अब दीपावली और होली में भी बिजली दी जा रही है , जबकि पिछली सरकारों में ईद और मुहर्रम में ही बिजली दी जाती थी । इस बार भी केन्द्र मे नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी ।
सोमवार को इटवा के कठेला में मुख्यमंत्री योगी भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल के समर्थन में एक जनसभा के संबोधन में उक्त बात कही ।  उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे देश के गरीबो के चेहरो पर मुस्कान आयी है । सरकार ने सबका साथ सबका विकास की बात को साकार किया है । चार करोड़ लोगो को सौभाग्य योजना के तहत लाभ पहुंचाया गया है । 60 करोड़ लोगो को गैस कनेक्शन,15 करोड़ युवको को आर्थिक लाभ प्रदान किया गया है । 37 करोड़ गरीबो का खाता बैंको मे खुलवाया गया है।
उन्होने कहा कि प्रदेश मे सभी को समान रूप से बिजली प्रदान की जा रही है । त्यौहार और जिले का कोई भेद-भाव नही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा-बसपा पर जमकर बरसे । उन्होंने आगे कहा कि रामपुर,लखनऊ,फैजाबाद,मे आतंकवादी घटना करने वालो का मुकदमा सपा सरकार वापस लेती थी, जबकि भाजपा सरकार ने आतंकवाद को समाप्त कर दिया है।
अवैध बूचड़ खानो को बन्द किया गया है । महिलाओ की सुरक्षा के लिए एन्टीरोमियो टीम का गठन किया गया है । सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए एन्टी भूमाफिया टीम का गठन किया गया है।
उन्होने कहा कि सपा-बसपा के शासन काल मे किसानो का वर्ष 2011 से 2018 तक के बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान मेरे शासन काल मे किया गया है।
मुण्डेरवा की बन्द चीनी मिल के स्थान पर नई चीनी मिल की स्थापना की गई है । चीनी मिलें गन्ना पेराई के साथ ही एथनाल और बिजली बनाने का भी काम करेगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश मे कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है अपराधी या तो जेल मे रहेगे या उनका रामनाम सत्य कर दिया जायेगा ।
श्री योगी ने जगदम्बिका पाल को उपस्थित जनसमूह से जिताने की बात कही । नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने की अपील किया। इसके पूर्व स्थानीय विधायक, सतीश द्विवेदी, लवकुश ओझा, जगदम्बिका पाल आदि ने भी संबोधन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india