ताज़ा खबर

IMG_20190529_142411_0-600x450

डुमरियागंज : ग्रापए ने बड़े मंगल के अवसर पर किया भण्डारे का आयोजन, जुटे श्रद्धालु | प्रभाव इण्डिया

IMG_20190529_142411_0-600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा मंगलवार को ब्लॉक के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जेठ मास के दूसरे बड़े मंगल वार के शुभ अवसर पर आयोजित प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता ,नेता व कर्मचारियों ने प्रसाद ग्रहण किया । कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अधिकांश पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे । गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल बने इस भंडारे में पवित्र महीना रमजान में रोजा रखने के बावजूद हुए कई मुस्लिम पत्रकार कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाया । इस मौके पर अजय पांडेय, राजेश यादव, राजेश पांडेय, रविंद्र गुप्ता, आफताब आलम, काजी शब्बन, सैयद असगर जमील, मोहम्मद मेहंदी रिजवी, पप्पू रिजवी ,मनोज शुक्ला सहित डुमरियागंज कोतवाल केडी सिंह ,भाजपा नेता अजय पांडेय, राजेश द्विवेदी, समाजवादी नेता रघुनंदन पांडेय, सोनू पांडेय, राजन तिवारी आदि मौजूद रहे ।
अंत मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पत्रकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india