इटवा में बसपा नेता अरशद खुर्शीद ने आयोजित किया अफ्तार पार्टी, भारी भीड़ के बीच दिखी तहज़ीब की मिसाल
June 1, 2019 5:48 pm
जीएच कादिर
सिद्धर्थनगर । ज़िले के इटवा विधानसभा के बसपा नेता अरशद खुर्शीद की तरफ से एक अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । शनिवार को आयोजित इस अफ्तार पार्टी में इटवा क्षेत्र के बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत किया । इस मौके पर रोज़ेदारों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोगों की उपस्थिति रही । इससे गंगा जमुनी तहजीब साफ झलक रही थी । बसपा कार्यालय के ठीक सामने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आखिर में आयोजक हाजी असलम खुर्शीद और हाजी अरशद खुर्शीद ने सभी आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया ।