ताज़ा खबर

IMG_20190601_230222_0-600x450

इटवा में बसपा नेता अरशद खुर्शीद ने आयोजित किया अफ्तार पार्टी, भारी भीड़ के बीच दिखी तहज़ीब की मिसाल

 

IMG_20190601_230222_0-600x450

जीएच कादिर

सिद्धर्थनगर । ज़िले के इटवा विधानसभा के बसपा नेता अरशद खुर्शीद की तरफ से एक अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । शनिवार को आयोजित इस अफ्तार पार्टी में इटवा क्षेत्र के बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत किया । इस मौके पर रोज़ेदारों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोगों की उपस्थिति रही । इससे गंगा जमुनी तहजीब साफ झलक रही थी । बसपा कार्यालय के ठीक सामने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आखिर में आयोजक हाजी असलम खुर्शीद और हाजी अरशद खुर्शीद ने सभी आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india