ताज़ा खबर

IMG_20190617_194725_0-600x450

सिद्धार्थनगर : मुस्लिम परिवार ने बिना बारात और दहेज किया धार्मिक रीति से शादी, घर पर किया भव्य वलीमा | प्रभाव इंडिया

IMG_20190617_194725_0-600x450

जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया के लिए

सिद्धार्थनगर । ज़िले के इटवा तहसील के मैनहवा गाँव के मतिउल्लाह चौधरी ने अपने बेटे की शादी बिना भारी भरकम बारात और दहेज के करते हुए एक मिसाल कायम की है ।
रविवार को मतिउल्लाह चौधरी ने अपने बेटे उबैदुल्लाह की शादी के लिए 10 बारातियों के साथ डुमरियागंज के ककरापोखर रवाना हुए , जहाँ अपने बेटे की शादी करनी थी । यह मन्ज़र देखकर की मौजूदा माहौल में एक सक्षम परिवार ऐसी शादी कर रहे हैं, चर्चा का विषय बन गयी । गिनती के बारातियों के साथ बारात ककरापोखर मोहम्मद सत्तार के यहाँ पहुँची , जहाँ धार्मिक रीति-रिवाज से मस्जिद में निकाह करके दुल्हन को विदा कर अपने घर ले आये । सबसे खास बात यह है कि इस शादी में दूल्हे पक्ष की तरफ से कोई दहेज नहीं लिया गया और हक़ ए मेहर भी दूल्हे की तरफ से अदा कर दी गई । इस तरह की अनोखी शादी की चहुओर चर्चा हो रही है । बारात वापसी के बाद दूल्हे की तरफ से सोमवार को भव्य वलीमे का प्रोग्राम किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया । ऐसी शादियों की ज़रूरत और अनुकरण पर सामजिक सरोकारों से ताल्लुक रखने वाले इं० काज़ी इमरान लतीफ कहते हैं कि इस तरह की शादी अगर कोई सक्षम परिवार करता है तो यह एक मुस्लिम समाज ही नहीं वरन सर्व समाज के लिए भी अनुकरणीय है । दूल्हे पक्ष के ज़िम्मेदार लोग बधाई के पात्र हैं । समजसेवी जमील सिद्दीकी का कहना है कि इस शानदार शादी के वलीमे में मुझे शिरकत का मौका मिला, यह मेरी खुशकिस्मती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india