उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बाइक सवार ने बकरी की टाँग तोड़ी, एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हुए हमलावर, 8 गम्भीर रूप से घायल | प्रभाव इण्डिया
June 19, 2019 5:04 pm
जीएच कादिर की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर । अब इसे नाक पर गुस्सा कहें या चोरी ऊपर से सीना जोरी । वाकिया यह है कि बेअन्दाज़ बाइक सवार ने पहले तो तेज़ गति से बाइक चलाते हुए बेजुबान बकरी की टाँग तोड़ दी, उसके बाद बकरी मालिक को सहयोगियों के साथ लाठी डंडे से पीटा भी ।
यह घटना त्रिलोकपुर थाना के ग्राम पंचायत मुड़िला मिश्र के सेमराडीह में मंगलवार को घटी । बताया जाता है कि साबिरा पत्नी शब्बीर अपनी बकरी को अपने गाँव सेमराडीह की सड़क पर चरा रही थी । इतने में उसी गाँव के अकरम फिल्मी स्टाइल में बाइक लेकर निकले जिससे बकरी चपेट में आ गई और बकरी की एक टाँग टूट गई । मौके पर बाइक चालक को लोगों ने रोका, तब वह गुर्राने लगा । बात आगे बढ़ती की वहाँ मौजूद लोगों ने अकरम से कहा कि बकरी की दवा के लिए कुछ पैसे दे दो , फिर था क्या अकरम झल्ला गया । दोनों तरफ से देख लेने के बात होने लगी । मोबाइल से एक दूसरे परिवार को खबरे पहुँच गई । फिर देखते ही देखते गरम खून वाले मौके पर पहुँच गए , लाठी डंडों से एक दूसरे पर बेदर्दी से हमलावर हो गए । किसी ने पुलिस को फ़ोन कर दिया । किसी अनहोनी के पहले पुलिस मौके पर पहुँच गई । बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को शांत किया । तबतक दोनों पक्षों की तरफ से साबिरा सहित शब्बीर, सग़ीर, इदरीस, इरशाद, अकरम व उसके पक्ष के गनी, मोहम्मद उमर, अमजद सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके थे । आनन फानन में घायलों को भनवापुर सरकारी अस्पताल पहुचाया गया । चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । एसओ विजय कुमार दूबे ने कहा तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी । वैसे इस घटना की चारों तरफ चटखारे लेेेकर चर्चाएँ ज़ोरो पर है ।