उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
बेंवा में बसपा की हुई बैठक , सैयदा ने केन्द्र और प्रदेश सरकार को जनविरोधी बताया
November 7, 2016 4:09 am
गुलज़ार अहमद की रिपोर्ट
बेंवां में रविवार को हुई बसपा की बैठक
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । स्थानीय तहसील के बेंवा चौराहा पर स्थित रामकुमार गौतम लघु माध्यमिक विद्यालय में बसपा की एक मीटिंग हुई । जिसमें प्रत्याशी सैयदा ख़ातून की अगुवाई में सैकड़ों लोग उपस्थित थे । इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि राम मिलन भारती , मुख्य ज़ोनल कोआॅर्डिनेटर थे । कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी सैयदा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार जनता विरोधी है । सरकार हर मोर्चे पर विफल है, आज नौबत यह आ गई है कि गरीब अपने पैसे के लिए बैंकों मेें धक्का खा रहा है । राम मिलन भारती ने कहा कि मोदी सरकार और सपा सरकार मिली हुई है । नोटबंदी से गरीब बेहाल है और बड़े आदमी मस्त हैं , सोना खरीद रहे है, गरीब के घर चूल्हा नहीं जल रहा है, पैसे के लिए बैंक के चक्कर लगा रहा है । अबकी बसपा प्रचंड बहुमत में यूपी में सरकार बनाएगी । इस अवसर पर फैजान अहमद जिला पंचायत सदस्य, काजी नौशाद अहमद , जहीर कुरैशी विजय गौतम ,गया प्रसाद , शंकर गौतम ,अमरुल्लाह प्रधान , कल्बे अब्बास पूर्व प्रधान, चाँद सद्दाम, नायाब रिज़वी, जिला अध्यक्ष बच्चा राम बौध, ज़हीर मालिक, इत्यादि की उपस्थित उल्लेखनीय रही ।