उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
Prabhav India | इटवा में 3 बच्चों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
August 5, 2019 5:42 am
जीएच कादिर /प्रभाव इंडिया
सिद्धार्थनगर । ज़िले की इटवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम झकहिया में 3 मासूम बच्चो की पोखरे में डूबने से मौत हो गयी । इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल हैं । घटना रविवार शाम की बताई जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार झकहिया निवासी शब्बूलाल के दो पुत्र अमन उम्र 9 वर्ष और पवन उम्र 11 वर्ष) उसी गाँव के अलखराम के पुत्र अलखराम उम्र 12 वर्ष गाँव के तालाब में नहाने गए थे जहाँ उन बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी ।इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया । परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुँचे एसडीएम इटवा त्रिभुवन ने बताया की मृतक परिवार को प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद किया जाएगी ।