उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | सिद्धार्थनगर सपा कार्यालय पर जनेश्वर मिश्र जयंती मनाई गई
August 5, 2019 9:22 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । सोमवार को समाजवादी पार्टी डुमरियागंज पर समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती मनाई गई,इस अवसर पर सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव ने कहा कि स्व जनेश्वर मिश्र जीवन पर्यन्त गरीबो मज़लूमो किसानोंछात्रों युवाओं,महिलाओं के लिये संघर्ष करते रहे,समाजवादी पार्टी का 9 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनाना ही स्व जनेश्वर मिश्र जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ज़िलामहासचिव अफ़सर रिज़्वी ने जनेश्वर मिश्र के संघर्षों की याद दिलाते हुवे उन्हें संघर्ष का पर्याय बताया,सपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जनेश्वर जी को समता और समृद्धि का अलंबरदार बताया।
कार्यक्रम में गरीबदास,अध्यक्ष जिलापंचायत,अजय यादव,रामचन्द्र चौरसिया,अतीकुर्रहमान, लवकुश तिवारी,राजेश चौधरी,वज़ीर रिज़्वी,शकील काज़मी शाहजहाँ, संजू देवी,वाजिद अली,नसीम अहमद सभासद,राजकुमार श्रीवास्तव, हरेन्द्र यादव,अकबर अली, जिब्रील,राजू चौबे इत्यादि उपस्थित रहे।