ताज़ा खबर

हफ़ीज़ मलिक

Prabhav India : गौरा बाजार विधान सभा क्षेत्र की सेवा करना मेरा मुख्य उद्देश्य है : हफ़ीज़ मलिक, बसपा नेता

 

हफ़ीज़ मलिक
हफ़ीज़ मलिक

 

जीएच कादिर /प्रभाव इंडिया के लिए
मुम्बई/गोंडा । गौरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के सुख दुःख में खड़े रहना और उनकी सेवा करना मेरा मुख्य मकसद है । मेरा उद्देश्य है कि सियासत को जनसेवा के रूप में इस पिछड़े क्षेत्र में स्थापित की जाये । जिससे ग़रीब,पिछड़े,दलित को उसका लाभ मिल सके ।
उक्त बातें बसपा नेता हफ़ीज़ मलिक ने कही । वह प्रभाव इंडिया से मोबाइल पर विशेष बातचीत कर रहे थे । उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा राजनीति में आप गरीबों,दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं । उनके उत्थान के लिए एक इंसाफ पसंद और कारगर क़दम उठाना ही पड़ेगा । श्री हफ़ीज़ मलिक ने आगे कहा कि राजनीति में दिलचस्पी लेने वालों को समाजसेवा करना होगा । उन्होंने अपने सियासी उद्देश्य के बारे में बताया कि वह समाजसेवा को प्राथमिकता देते है इसमें हर ज़रूरतमंद की मदद की जा सकती है । सियासत के माध्यम से प्रभावी समाजसेवा करना आसान हो जाता है । बसपा नेता ने आगे कहा कि गौरा विधान क्षेत्र सभा बेहद पिछड़ी है । सड़क,बिजली,स्वास्थ्य सेवाएं सब पूरी तरीके से जर्जर व अस्त व्यस्त है । जनता मूल भूत सुविधाओं से वंचित है । इसके लिए वह सियासत में आकर जनता से जुड़े मुद्दे उठाते हुए और क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्प हैं । अंत में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता किसी के बहकावे में आये बिना अक्लमंदी से काम लेकर उनके सुख दुःख में रहने वाले व्यक्ति का चयन करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india