उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabhav India : मौत आती है तो सांप किस तरह डँस लेता है, शोहरतगढ़ की नावविहिता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ
September 16, 2019 11:01 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर। ज़िले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बोहली गाँव में सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। मृतका की एक वर्ष पूर्व नेपाल के बसंतपुर में शादी हुई थी। मृतका का नाम रेशमी यादव बताया गया है।
जानकारी के अनुसार बोहली गांव के यादव परिवार की लड़की 22 वर्षीया पुत्री रेशमी पत्नी दुर्गा यादव गत दिनों अपनी ससुराल से मायके आई हुई थी। गांव वालों के अनुसार वह रविवार को 6 बजे अपने खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया, जिससे परेशान होकर वह घर लौट आई।
घर वालों ने सर्पदंश की बात जानकर तुरंत उसका देसी इलाज शुरू किया, फिर उसे अस्पताल ले जाया जा गया , देर से इलाज शुरू होने के कारण उसकी मौत हो गई।