Prabhav India : डॉक्टर भाष्कर शर्मा हुए सम्मानित, चंडीगढ़ में मिला शान-ए-हिंदुस्तान अवार्ड
October 6, 2019 12:28 pm
संवाददाता
सिद्धार्थनगर । होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ भास्कर शर्मा को चंडीगढ़ में शान ए हिंदुस्तान अवार्ड से नवाजे गए l आर एस स्क्वायर प्रोडक्शन ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के चुनिंदा नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया । डॉक्टर भास्कर शर्मा होम्योपैथी के इकलौते चिकित्सक हैं जिन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया गया l यह सम्मान श्रीमती रंजीता मेहता हरियाणा प्रदेश के कांग्रेश अध्यक्ष तथा श्री दीपेंद्र सिंह ढिल्लों जी विधायक पंजाब व श्री गजेंद्र सिंह बाबा जी पानीपत के हिंदू राष्ट्र संघ के अध्यक्ष ने सम्मान पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया कार्यक्रम जीरकपुर चंडीगढ़ में 5 अक्टूबर 2019 को आयोजित हुआ था l कई रिकॉर्ड बना चुके डॉ भास्कर शर्मा सिद्धार्थनगर ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपनी मेधा का डंका बजा रहे हैं lसैकड़ों पुस्तकों का सृजन कर चुके डॉ भास्कर शर्मा अब तक सैकड़ों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पा चुके हैं lडॉक्टर भास्कर शर्मा देश ही नहीं अपितु कई विदेशी विश्वविद्यालयों में अतिथि व्याख्याता के रूप में भी सेवा दे रहे हैंl डॉक्टर भास्कर शर्मा को अवार्ड मिलने पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अष्टभुजा प्रसाद पांडे,पूर्व न्यायाधीश डॉक्टर चंद्रभान श्रीवास्तव, डॉक्टर बेगराज सिंह डीन अंतरराष्ट्रीय कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी किंगडम ऑफ टोंगा, डॉ शशि मोहन शर्मा डायरेक्टर हैनीमैन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी लंदन, डॉ प्रवीण शर्मा डायरेक्टर टांटिया विश्वविद्यालय राजस्थान ,डॉक्टर सी एल यादव, पार्वती यादव,बिलाल अहमद ,चंद्रशेखर पाठक,आशीष भारती,अनिल कुमार गौड़, पुनीत मौर्य, सिराजुद्दीन खान, मोहम्मद मोबीन,पुरुषोत्तम कुमार मिश्रा,अर्जुन चौहान, विनोद कुमार चौहान,शेखर,मुन्नू,शैलेंद्र,अवनीश, जितेंद्र,परेश कुमार,अमरेंद्र कुमार, आदि ने बधाई दी है ।