उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
प्रभाव इण्डिया | समाज सेवा की प्रेरणा पिता स्व० अकबर चौधरी से मिली है : नवाब चौधरी
October 19, 2019 10:12 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज । नगर पंचायत के औसानपुर निवासी नवाब साहब चौधरी का कहना है कि उनका मकसद समाज सेवा को ज़िन्दगी का एक अभिन्न अंग सभी को मानना चाहिए । हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप में समाजसेवा करना चाहिए उनके अंदर यह जज़्बा उनके पिता स्व० अकबर चौधरी की प्रेरणा से मिला है । नवाब साहब ने आगे कहा कि वह चाहते हैं सरकार ग़रीबी हटाने के लिए कार्य करे । समान शिक्षा पर कार्य करे । गरीब और अमीर सभी लोग समान शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम हों । श्री चौधरी ने आगे कहा कि जो लोग सामर्थ्यवान हैं वह ज़रुतमंदो की मदद रोज़गार देने और शिक्षा हासिल करने में करें । समाजसेवा करने वालों के चेहरे पर हमेशा ख़ुशी झलकती है ।