ताज़ा खबर

IMG_20191031_174414-600x450

मुम्बई : मुम्ब्रा कलवा के विधायक जितेंद्र आव्हाड का रऊफ चौधरी के नेतृत्व में हुआ स्वागत | Prabhav India

IMG_20191031_174414-600x450

जीएच कादिर

मुम्बई / इटवा । सिद्धर्थनगर ज़िले के युवा समाजसेवी रऊफ चौधरी के नेतृत्व में मुम्ब्रा कलवा के नवनियुक्त विधायक श्री जितेंद्र आव्हाड का उनके आवास पर ज़ोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर विधायक को गुलदस्ता भेंट कर और चादर भेंट कर स्वागत किया गया । साथ में विधायक श्री आव्हाड के बेहद करीबी शमीम खान को जीत की ख़ुशी में गुलदस्ते को देकर स्वागत किया गया । बड़े मार्जिन से जीते एनसीपी के विधायक श्री जीतेन्द्र आव्हाड ने सबसे पहले दीवाली की शुभकामनाये लोगों को दीं और कहा कि हमारा देश अमन पसंद है । सबको मिलकर रहना चाहिए । खुराफात करने से आर्थिक और सामाजिक दोनों नुकसान होता है । लगातार चौथी बार जीते विधायक ने कहा मुंब्रा कलवा विधानसभा की जनता ने उन्हें एकबार फिर चुना है किसका मैं बेहद ऋणी हूँ हम बिना भेदभाव के विकास यूँही करते रहेंगे । इस अवसर पँर एनसीपी नेता शमीम खान ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का इस जीत के लिये विशेष आभार किया । इस अवसर पर रऊफ चौधरी, ज़ाकिर खान, जमील असग़र, इस्माईल रहमानी, रियाजुद्दीन चौधरी, अहमद शकील, किफायत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india