Prabhav India : डॉक्टर शर्मा को मिला एक और अवार्ड, शुभचिंतकों ने दी बधाई
November 18, 2019 2:29 pm
सिद्धार्थनगर। ख्याति प्राप्त होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ भास्कर शर्मा को इनफिनिटी अचीवर्स अवार्ड 2019 से 14 नवंबर 2019 को नवाजे गए l इनफिनिटी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कुछ चुनिंदा नामचीन हस्तियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया lडॉक्टर भास्कर शर्मा भारत के होम्योपैथी चिकित्सक हैं जिन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया lयह सम्मान इनफिनिटी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के हेड सिद्धांत कुमार ने दिया l बताते चलें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों विश्व रिकॉर्ड बना चुके डॉ भास्कर शर्मा सिद्धार्थनगर ही नहीं अपितु पूरे विश्व में अपनी मेधा का डंका बजा रहे हैंl सैकड़ों पुस्तकों का सृजन कर चुके डॉ भास्कर शर्मा अब तक सैकड़ों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पा चुके हैंl पूर्व में डॉक्टर भास्कर शर्मा को डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन इंटरनेशनल अवॉर्ड लंदन ,वरिष्ठ होम्योपैथिक इंटरनेशनल अवॉर्ड सिंगापुर, डॉ एलेन इंटरनेशनल अवॉर्ड थाईलैंड,डॉक्टर कैंट इंटरनेशनल अवॉर्ड मलेशिया, ग्लोबल आइकॉन पर्सनैलिटी ऑफ होम्योपैथी दुबई, होम्योपैथी शिरोमणि इंटरनेशनल अवॉर्ड मस्कट, स्टार आफ होम्योपैथी अवॉर्ड लंदन, होम्यो भूषण काठमांडू ,होम्योपैथी श्री गोवा,होम्योपैथी रत्न चिकित्सा रत्न दिल्ली आदि से सम्मान प्राप्त कर चुके हैंl डॉ भास्कर शर्मा को सम्मान मिलने पर सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ एडवोकेट राकेश कुमार सिंह, एडवोकेट आलोक रंजन उपाध्याय, डॉ सुधांशु मौर्य ,डॉक्टर कमलेश पांडे, डॉक्टर नीलेश उपाध्याय, डॉ रघुवीर सिंह, डॉक्टर गयासुद्दीन,डॉ रिजवान, डॉक्टर नागेंद्र पाल, डॉ सुरेश मेहता,डॉ गजानंद विश्कर्मा, डॉ फूल चंद शर्मा, डॉक्टर अंबुज राय आदि लोगों ने बधाइयां दी l