Prabhav India | डॉ भास्कर शर्मा को हॉनरेरी डॉक्टरेट उपाधि मिली, बधाई
February 1, 2020 7:01 am
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ भास्कर शर्मा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि 2020 का प्रमाण पत्र, मेडल, प्रतीक चिन्ह मिला है । उपा वैश्विक संगठन सुप्रीम काउंसिल आर्ट पीस इंडिया यूनाइटेड नेशन चौधरी आर्ट ट्रस्ट फाउंडर डॉ जोध सिंह हरियाणा द्वारा दिया गया हैl यह उपाधि चांसलर जनरल एडमिरल प्रोफेसर एएमबी डॉक्टर ईबोरिया उसीहोलो चार्ल्स डीपीआरएमआई नाइजीरिया तथा एएमबी डॉ जोध सिंह चौधरी फाउंडर चेयरमैन आईओपीएसएच ने 31 जनवरी 2020 को हरियाणा मैं दिया गया है l डॉ शर्मा को यह उपाधि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में निरंतर किए जा रहे शोध कार्य तथा देश विदेश में होम्योपैथी के प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है l डॉक्टर भास्कर शर्मा को उपाधि मिलने पर
डॉ प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ सुरेश अग्रवाल, मधु प्रधान,डॉ वीरेंद्र गुप्ता, डॉ आर यम डोभाल, डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव,डॉक्टर अंजली सोनी, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव,अखिलेंद्र मौर्य,
डॉ कल्याण स्वरूप,डॉक्टर जीनत परवीन डॉ प्रीति गुप्ता डॉक्टर सुमन सिंह,डॉ रिया गौतम, डॉक्टर महेंद्र मयंक, डॉक्टर नरेश शर्मा, डॉक्टर हलीम, डॉक्टर जितेंद्र, मौर्य, डॉक्टर फूलमती मौर्य, डॉक्टर सुरेश मौर्य,डॉ प्रांजल मौर्य, डॉक्टर अविनाश कुमार,डॉक्टर प्रभु चावला, डॉक्टर नीतीश कुमार, डॉ पूर्वा , डॉक्टर अंकुश लाल, प्रदीप विश्वकर्मा, कृष्णा लाल यादव, संतोष,महेश, बिलाल अहमद, रजनीश , पंकज, सुधीर, अंजुम, नीलिमा , सुधा आदि लोगों ने बधाइयां दीl