उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabhav India | कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
March 4, 2020 1:30 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । देश के किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी किसान जनजागरण अभियान चला रही है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं ने जाकर उनकी समस्याओं से संबंधित 2677मांग पत्र भरवाया गया था। जिसको लेकर कांग्रेसी नेता सच्चिदानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेसीयो ने तहसील परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर एसडीएम त्रिभुवन कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सच्चिदानन्द पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के साथ विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादे कर रही है। पहले जहां किसानों को धान क्रय केन्द्र पर ही धान का भुगतान मिल जाया करता था। लेकिन अब किसानों को तहसील मुख्यालय तक बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्ज माफ हो, बिजली बिल आधी हो, गांव गांव गौशाला हो वर्ना रखवाली भत्ता मिले,चार सौ रुपए के मूल्य से गन्ना भुगतान हो, पच्चीस सौ के रेट से धान खरीद हो,सूखा,ओला,बारिश से फसलों का मुआवजा मिले,बत्तीस सौ के मूल्य से गेहूं खरीद हो जिससे किसानों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।इस दौरान डा0 बख्तियार उस्मानी,जिला पंचायत सदस्य कान्ती पाण्डेय,डा0 मोहम्मद वासिफ, जावेद चौधरी, मुकेश चौबे, पुरूषोंत्तम पाण्डेय, आसिफ,प्रेमा देवी,सनमती,तिलाराम चौहान,फैजान अहमद आदि मौजूद रहे ।