Prabhav India | आम आदमी पार्टी ने डुमरियागंज में चलाया सदस्यता अभियान
March 8, 2020 1:50 am
जीएच कादिर
आम आदमी पार्टी सिद्धार्थनगर यूनिट की अलग अलग टीमों ने डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में कैम्प लगाकर लोगो को आम आदमी पार्टी की सदस्यता प्रदान की गई । जिसमे कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्ती मंडल प्रभारी क़ाज़ी इमरान लतीफ़ के दिशा निर्देशन में बस्ती मंडल के जिलों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
क़ाज़ी इमरान ने कहा कि दिल्ली में अपने अभूतपूर्व विकास कार्यों के बल पर जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता का ग्राफ देश भर में बड़ी तेजी से बढ़ा है। उन्होंनेकहा कि उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ तेज़ी से जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीते 10 दिनों में प्रदेश भर से लगभग 4 लाख लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इसबाबत क़ाज़ी इमरान ने बताया कि आम आदमी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में पूरी दमदारी से उतरेगी और पंचायत की सभी सीटों पर पूरे दमख़म से चुनाव लड़ेगी। इसमौके पर सय्यद इरफानुल हक़ हाशमी, अज़ीमुल्ला खान, आफ़ताब रज़ा, सुभाष चन्द्र आर्या, प्रमोद मिश्रा, विजय कुमार, आदि मौजूद रहे ।