उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | बाँसी में 15 मार्च को होगा विशाल मुशायरा, चीफ गेस्ट होंगे मिनिस्टर डॉ जितेंद्र अव्हाड़
March 11, 2020 12:16 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । आगामी 15 मार्च को बाँसी में एक विशाल कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है , जिसमे देश के नामचीन शायर और कवि भाग लेंगे । जबकि मुख्य अतिथि होंगे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र अव्हाड़ और प्रख्यात गायक एवं अभिनेत्री सलमा आगा । उक्त बातें सोमवार को बाँसी में नवनिर्मित एस के मैरेज हॉल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुशायरे के कन्वीनर श्री शमीम खान ने कही । उन्होंने कहा कि वह मुम्बई में भले ही रहते हैं लेकिन उनका दिल हमेशा सिद्धार्थनगर में लगा रहता है । इसी वजह से अपनी माटी से जुड़े रहने के लिए मैरिज हाल बनवाया है जिसका उद्घाटन 14 मार्च को होगा और अगले दिन मुशायरे का आयोजन होगा । श्री शमीम खान ने कहा कि मुशायरे में देश की कई नामचीन शख्शियतें आ रही है । जिनमे शबीना अदीब, नदीम फर्रुख, सबा बलरामपुरी, हाशिम फिरोजाबादी, डॉक्टर सुनील जोगी, जौहर कानपुरी,आज़म शाकिरी, अखिलेश द्विवेदी , शम्भू शिखर, जमील असग़र, हंगामा आज़मी आ रहे हैं । श्री शमीम ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा । अन्त में उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को उनकी तरफ से गरीब लड़कियों का सामूहिक विवाह किया जायेगा । जिसमे उनकी तरफ से हर व्यवस्था की जायेगी । प्रेस कॉन्फ्रेंस में रऊफ चौधरी, सपा नेता लालजी यादव, बाँसी चैयरमैन प्रतिनिधि इदरीस पटवारी, इम्तियाज़ खान आदि मौजूद रहे ।