ताज़ा खबर

IMG_20200322_132850_copy_600x450

Prabhav India | मिश्रौलिया के प्रधान मो० हमज़ा ग्राम सभा को करवा रहे हैं सैनोटाइज़, हो रही प्रशंसा

IMG_20200322_132850_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । समाज सेवा मन में हो तो किसी के कहने की ज़रूरत नहीं होती है, मन खुद काम करने के लिए प्रेरित कर देता है । कोरोना की त्रासदी के बीच ग्राम पंचायत मिश्रौलिया माफ़ी के ग्राम प्रधान मोहम्मद हमजा कुछ ऐसा ही कर रहे हैं । जनता कर्फ्यू के दौरान अपने ग्राम सभा को सैनोटाइज़ करवा रहे हैं । ग्राम प्रधान मोहम्मद हमजा ने प्रभाव इंडिया को बताया कि आज हर नागरिक को एक दूसरे के काम आने की ज़रूरत है । जो जिस लायक़ हो सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए उपाय करे । उन्होंने बताया कि गाँव की जनता ने मुझे चुना है तो मेरा भी फ़र्ज़ बनता है कि उनको जागरूक करें और कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाये । साफ सफाई और सैनोटाइज़ का यह सिलसिला निरन्तर जारी रहेगा । मोहम्मद हमजा के इस कार्य की प्रशंसा चहुंओर हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india