Prabhav India | घटतौली की शिकायत पर विधायक ने किया निरीक्षण, कोटेदार को पुलिस ने लिया हिरासत में, मचा हडकम्प
April 1, 2020 3:46 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । तहसील क्षेत्र के कुंडी गाँव में कोटेदार की गाँव वालों ने शिकायत क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह से किया । । इस पर विधायक ने खण्ड विकास अधिकारी सुशील अग्रहरी के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण। जाँच में पाया गया कि कोटेदार द्वारा 35 किलो के बजाय 30 किलो राशन गरीबो को दिया जा रहा है इसपर विधायक ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों से कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा । अधिकारियों ने तत्काल पुलिस बुलाकर कोटेदार को थाने भिजवाया ।इस पूरे प्रकरण पर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिह ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरा देश सहमा है। कोटेदारों द्वारा ग़रीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है और काला बाज़ारी की जा रही है । वह कालाबाज़ारी करने वालो को बिलकुल नही बख्शेंगे, जिसकी शिकायत मिलेगी कड़ी कार्र्रवाई होगी ।यहाँ बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर देश भर में राशन कार्ड धारकों को 3 महीने का मुफ्त राशन दिया जा रहा है।जिससे देश का कोई भी गरीब व्यक्ति भूखे न रहे। डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के कड़ें तेवर को देखते हुए तत्काल डुमरियागंज पुलिस ने कोटेदार रामसजीवन यादव को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस घटना से घटतौली करने वाले कोटेदारों में हड़कम्प मच गया है ।