उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डुमरियागंज पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे 5 घुमक्कड़ों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
April 3, 2020 12:08 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । स्थानीय पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लघंन करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री विजय ढुल के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज श्री महेंद्र सिंह देव के निर्देशन चलाये गये अभियान में प्रभारी निरीक्षक श्री कृष्ण देव सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार दिनांक 3/4/ 2020 को जारी निषेधाज्ञा के उल्लंघन में पांच अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किये गए लोगों में सुलतान पुत्र इज़हार , बब्बू पुत्र अहमद हुसैन निवासी गण बभनी माफी, अफरोज पुत्र सलीम निवासी महुआ खुर्द , संजय पुत्र हर जग्गी यादव ग्राम हिसामुद्दीन पुर थाना भवानीगंज ,सिया राम पुत्र राम शब्द ग्राम महुआ बुजुर्ग थाना डुमरियागंज शामिल हैं ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम इस प्रकार हैं ।उपनिरीक्षक उदय भान यादव,
कांस्टेबल दिनेश यादव व
कांस्टेबिल संजय यादव शामिल रहें ।