उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
Prabhav India | महाराजगंज में सामाजिक संस्था ने गरीबों में बांटा राशन
April 5, 2020 11:15 am
जीएच कादिर
महराजगंज । लॉकडाउन के दौरान रविवार को हाफिज शुजात फैज़-ए-आम चैरिटबल ट्रस्ट ने ग्राम दुबौलिया के गुलराजपुर नाई टोला वा बदलबाग में तकरीबन 100 परिवार को खादय सामाग्री वा शब्जी राशन का वितरण किया गया।
कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए हैंड बिल भी दिए गए ।
ट्रस्ट के चीफ शमसुज्जोहा खान ने कहा कि जब भी किसी गरीब को मदद की ज़रूरत होगी हम लोग तुरन्त हाज़िर हो जायेंगे ।
इस दौरान पुलिस की टीम और चीफ ट्रस्ट शमसुज्जोहा सेक्रेटरी शमसुल हुदा खान ,कोषाध्यक्ष अबु तलहा खान,फिरोज़, शमा खान, अबु हंजला खान,मास्टर पारस, कानून गो फरेंदा, जुबेर अहमद, वकील अहमद आदि उपस्थित रहे।