Prabhav India | बाहर से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद समिति की निगरानी में किया जायेगा होम कोरेनटाइन | RP सिंह विधायक
May 4, 2020 9:27 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धर्थनगर । स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बाहर से आने वालों के कोरेनटाइन किये जाने के लिए प्रधान की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी ।
सोमवार को बीआरसी परिसर में आयोजित प्रधानों की मीटिंग में श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो बाहर से लोग आएंगे उनको कोरेंटाइन के लिए प्रधान की अध्यक्षता में निगरानी समिति के अंदर रखा जायेगा । सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी होगी । समिति जो बनेगी उसमे गाँव के संभ्रान्त व्यक्तियों को भी रखा जायेगा । इस मौके पर डीपीआरओ सिद्धार्थनगर,एसडीएम डुमरियागंज पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरीयागंज आदि मौजूद रहे ।