Prabhav India | आप नेता ने अपनी मांगों को लेकर अपने आवास पर रखा एक दिन का सांकेतिक उपवास
May 11, 2020 2:46 pm
जीएच कादिर
आप नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर यूपी में आप नेताओं ने अपने आवास पर योगी सरकार द्वारा श्रम कानून स्थगित किये जाने के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा।
इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष इंजिनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ ने ग्राम वासा दरगाह डुमरियागंज स्थित अपने आवास पर उपवास रखा।
सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री क़ाज़ी इमरान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी मज़दूर तबके को हुई है। भूख से परेशान मज़दूर महानगरों से अपने गांव वापस आने को मजबूर हुए, साधन न होने की दशा में मज़दूर पैदल ही हाइवे और रेल पटरियों के रास्ते यात्रा प्रारंभ करने को मजबूर हुए। जिसके कारण तमाम दुर्घटनाओं में मज़दूरों के मरने की ख़बर आयी है ।
आप ने कहा कि योगी सरकार ने श्रम कानून को तीन साल तक के लिए स्थगित करके उद्योगपतियो को मज़दूरों के शोषण और दोहन की खुली छूट प्रदान कर दी है । जो अन्याय पूर्ण है ।
उन्होंने आगे कहा कि हम तीन सूत्री मांग को लेकर उपवास पर बैठे हैं जिसमे श्रम कानून स्थगन को वापस लेना, लॉकडाउन के दौरान किसी भी हादसे में मृत मज़दूरो के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवज़ा देना, तथा अपने गांव वापस आ रहे मज़दूरों के लिए तत्काल रोजगार की व्यवस्था करना शामिल हैं।